करैरा। श्रीमती रावेन्द्र अरोरा जिला अध्यक्ष उपभोक्ता सरक्षण प्रकोष्ठ महिला कांग्रेस शिवपुरी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिंला कांग्रेस शिवपुरी को अब पंजाबी परिषद में भी स्थान मिला है। शिवपुरी पंजाबी परिषद एवं श्री गुरुद्वारा सिंह सभा स्त्री सांध संगत शिवपुरी में सदयता दिलाई गई है। इस दौरान राजीव सलूजा, संजय ढ़ीगरा, विजय सिह खालसा,श्रीमती नीलम आहूजा , मनोरंजन बत्रा , डौली बत्रा व सुनीता सचदेवा उपस्थित रही
बता दे कि रावेंद्र अरोरा शिक्षा विभाग में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर अब निजी तौर पर शिवपुरी के दिनारा में शिक्षा देने का काम कर रही है।
