करैरा।अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) करैरा के पद पर भोपाल से पदोन्नत होकर आए एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने पदभार ग्रहण कर लिया है। मुकाती हाल ही में पदोन्नति होकर एसडीओपी करेरा बनाए गए है। उन्होंने ने कहा कि लोगों को न्याय मिले और समाज अपराध मुक्त हो यही मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर तो पहले से ही लगाम लगी हुई है। पदभार ग्रहण करने के बाद अनुविभाग के थाना प्रभारियो से मुलाकात कर अपराधों सहित भौगोलिक जानकारी ली। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भी थाना प्रभारियो को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
