सनघटा सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने से पिछोर भी पंजाब की तरह होगा हरा-भरा – केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया
सवा करोड़ बहनों के खाते में हर माह पहुँच रहे हैं एक हजार रूपए
पिछोर में 409 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
पिछोर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। सवा करोड़ बहनों के खाते में सरकार हर माह एक हजार रूपए डाल रही है। एक वर्ष में बहनों के खातों में 15 हजार करोड़ रूपए पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। सम्मेलन में उनके साथ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माताओं और बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने की योजना है लाड़ली बहना योजना । लाड़ली बहना योजना में एक हजार रूपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 1250 रूपये, 1500 रूपये, 1750 रूपये, 2000 रूपये, 2250 रूपये, 2500 रूपये, 2750 रूपये और फिर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, श्री प्रीतम सिंह लोधी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्षा नेहा यादव, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रीतम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ ही 409 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछोर की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछोर को जिला बनाने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। आने वाले दिनों में पिछोर जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। माँ-बहनों के जीवन से गरीबी दूर करना ही हमारा एक मात्र मकसद है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पिछोर जिले की सनघटा सिंचाई परियोजना जो 150 करोड़ रूपए की लागत से पूरी होगी। इससे 10 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश में, विश्व में बल्कि अब चाँद पर भी चंद्रयान के माध्यम से भारत का ध्वज लहरायेगा। प्रधानमंत्री आवास
योजना, किसान सम्मान निधि और गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं के माध्यम से देश भर में कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश अनेक योजनाओं क क्रियान्वयन में देश भर में सिरमौर बना है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछोर से सिंधिया परिवार का पुराना रिश्ता है। यहाँ के विकास के लिये सिंधिया परिवार हमेशा कार्य करता रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पिछोर आए हैं तो 400 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात लेकर आए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 100 बिस्तर का अस्पताल, 150 करोड़ रूपए की सिंचाई परियोजना के साथ ही अन्य विकास कार्यों के लिए यहाँ स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि सिंचाई परियोजना पूरी होने से पिछोर का क्षेत्र भी पंजाब की तरह हरा-भरा हो जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि पहले बेटियों को बोझ माना जाता था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। इन दोनों योजनाओं की प्रशंसा सम्पूर्ण देश में हो रही है। किसान भाईयों को भी केन्द्र सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी 6 हजार रूपए किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश के किसानों को डबल इंजन सरकार का यह लाभ भी मिल रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि गरीब कल्याण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य कर रही है।
क्षेत्रीय सांसद श्री के पी यादव ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार मिलकर जनकल्याण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। इससे महिलाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री प्रीतम लोधी ने कहा कि मैं पिछोर की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं सदैव उनके मध्य रहकर उनके विकास के लिये कार्य करता रहूँगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उसका मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा।
मुख्यमंत्री की जन दर्शन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर पहुँचकर जन दर्शन यात्रा के माध्यम से जनता से भेंट की और उनका अभिवादन किया। पिछोर के मंडी प्रांगण से छत्रसाल स्टेडियम तक के मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री की जन दर्शन यात्रा में भागीदारी की। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जन दर्शन के दौरान नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। विशेष रथ पर जन दर्शन यात्रा के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया उनके साथ थे।
लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री को बाँधी राखी
लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाड़ली बहनाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी बहनों को दिया सदैव सुखी रहने का आशीर्वाद। इस अवसर पर लाड़ली सेना ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्वयं द्वारा तैयार की गई बड़ी राखी भेंट की।
इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 385.671 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 16 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। जिसमें जल संसाधन विभाग 2.64 करोड़ का निचरौली स्टॉप टाइम, 2.33 करोड़ का जुझाई स्टॉप टाइम और 145.45 करोड़ की लागत का सनघटा मध्यम सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करेरा भितरवार रोड से दिहयला तक 12.16 किलोमीटर का उन्नयन कार्य और पपरेडू जंक्शन से सुनारी तक 3.872 किमी का उन्नयन कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर, कोलारस बदरवास और करैरा सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के तहत पिछोर में बड़ौदा मार्ग से ग्राम सालोरा दाखिली तक नोहरा से हरपालपुरा, सिलपुरा खनियाधाना रोड, नयागांव से छीरारी मार्ग, ग्राम सजाई से पचावली रन्नौद रोड, पिछोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत पिछोर में जल जीवन मिशन के तहत 44 योजनाओं और करेरा की चार योजनाओं का भूमिपूजन किया।
लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 23.861 करोड़ के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें जल संसाधन विभाग के तहत नैकोरा स्टॉप डैम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दिहयला जंक्शन से सुनारी तक 6.635 किमी और बड़गोर रोड से लमकाना तक 5.816 किमी का उन्नयन कार्य का लोकार्पण, लोक निर्माण विभाग के तहत खनियाधाना सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र, छत्रसाल महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कच्छ निर्माण, बदरवास में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुरी सुडेश्वर महादेव मंदिर के पास सिरसौद टोडा मार्ग में महुअर नदी पर पहुंच मार्ग सहित पुल निर्माण कार्य, विद्युत विभाग के तहत नवीन 5 एम व्ही ए, 33/11 के व्ही उपकेंद्र बामौर डामरौन, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत पिछोर की जल जीवन मिशन अंतर्गत एक योजना और करेरा में 3 योजनाओं का लोकार्पण किया।
हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से हितग्राहियों को लाभान्वित किया। जिसमें पिछोर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी कुमारी काव्या को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 43 हज़ार का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया। मुहार ग्राम निवासी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लीलावती लोधी को 5 लाख का बैंक लिंकेज स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत भौंती निवासी मनीषा लोधी को 3.99 लाख का चेक, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत खोड निवासी नितिन गुप्ता को किराना दुकान के लिए 6 लाख रुपये ऋण का चेक और भौंती निवासी संतोष कुमार गुप्ता को पीएमएफएमई योजना के तहत मूंगफली दाना प्लांट के लिए 27 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये।