करेरा।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा अजय शर्मा ने आज रामराज गार्डन में विधानसभा करेरा के संक्षिप्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर विधानसभा करेरा के समस्त बूथ
लेवल ऑफिसर की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में नाम बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करें, 18 वर्ष का प्रत्येक मतदाता का नाम 100% बढ़ाना सुनिश्चित करें कोई भी मतदाता छूट न जाए इसका प्रमाणीकरण भी सभी बीएलओ देंगे।
समस्त बीएलओ दिए गए लक्ष्य जिनमे प्रारूप 6 को पूरा करें। यहां 11000 नाम बढ़ाए जाने का लक्ष्य था, जिसमें अभी लगभग 2800 नाम कम है।एसडीएम ने मृत व्यक्ति के नाम काटने के लिए तथा शिफ्टेड व्यक्ति के नाम काटने के लिए सूचना देना, नोटिस देकर सूचित करना अनिवार्य बताया।
उन्होंने जनपद पंचायत नरवर और करेरा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी करेरा, नरवर मगरोनी सभी को निर्देशित किया कि मृत व्यक्तियों की सूची समस्त बीएलओ को तत्काल प्रदान करें।
जिससे उनके नाम निरस्त किए जा सके। एसडीएम अजय शर्मा ने जेंडर रेशों, ईपीओ रेशों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि करैरा विधानसभा किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना चाहिए। अभी जेंडर रेशों लगभग 868 है जो 877 होना चाहिए। ईपीओ रेसो लगभग 61 से 62% होना चाहिए। इस दौरान कुछ बीएलओ द्वारा
अपनी अपनी समस्याएं भी बताई गई। जिसके निराकरण के निर्देश उन्होंने प्रोगामर योगेश कुशवाहा एवं निर्वाचन सहायक आनंद जैन को दिए।
एसडीएम अजय शर्मा ने स्थानांतरित कर्मचारियों जो बीएलओ के प्रभार में हैं उनको कार्यमुक्त ना करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यमुक्त ना
किए जाने के आयोग के निर्देश से अवगत करा दिया है। बैठक में तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, तहसीलदार ओ पी तिवारी, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित विधानसभा क्षेत्र के 310 बीएलओ उपस्थित थे।