करैरा। डॉ देवेंद्र कुमार कोली कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस के मार्गदर्शन में शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी मेरा देश” के
अंतर्गत सैनिक वीरो का वंदन और सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात आई .टी .वी .पी .आर टी सी करैरा से पधारे अनिल डबराल द्वतीय
कमान मुख्य अतिथि , मनीष गौतम उप सेनानी ,विशिष्ट अतिथि , एवं हबलदार संजीव कुमार एवं रविन्द्र देहरिया जी, का माला, शॉल और श्रीफल ,से सामानित किया मुख्य अतिथि अनिल डबराल
एवं विशिष्ट अतिथि मनीष गौतम द्वारा अपने सैनिक जीवन के अनुभव को छात्र/छात्राओं से साझा किया एवं विशिष्ट अतिथि हबलदार संजीव कुमार एवं रविन्द्र देहरिया द्वारा गलवान घाटी में
युद्ध की परिस्थितियों के बारे में बताया कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी बिशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महविद्यालय प्राचार्य द्वारा की गई अंत में डॉ देवेंद्र कुमार कोली कार्यक्रम
अधिकारी(एन. एस .एस) द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक जितेंद्र गुप्ता, डॉ देवेंद्र कदम, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव , सुशील गौतम सहित स्वयं सेवक , शालनी रजक वंदना प्रजापति रुचि
कुशवाह सृष्टि नंदनी वसंती नीलम सुमन ठाकुर , कीर्ति कुशवाह, छाया,सोनम कुशवाह ,जय कुशवाह, संजेश, धर्मेंद्र, सहित 22 छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन ग्रुप लीडर चंद्रांशी सोनी ,सिखा परमार के द्वारा किया गया