करेरा। हाल ही में स्थानांतरित होकर आए तहसीलदारों को जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उसी के तहत सुश्री कल्पना शर्मा ने तहसीलदार करेरा का पदभार ग्रहण कर लिया है।

उन्होंने पदभार संभालने के पूर्व एसडीएम अजय शर्मा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुई ।तत्पश्चात पदभार ग्रहण किया ।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व प्रभारी तहसीलदार ओ पी तिवारी, नायब तहसीलदार दृगपाल सिंह,राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत सहित सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि सुश्री कल्पना शर्मा हाल ही में तहसील सबलगढ़ मुरैना जिले से स्थांतरित होकर शिवपुरी आई है।