RTC ITBP में पहले मार्क्समैन कोर्स का समापन

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा।आरटीसी आईटीबीपी द्वारा आयोजित पहला मार्क्समैन कोर्स का समापन विगत दिवस हुआ । इस कोर्स  में आईटीबीपी की विभिन्न

वाहिनियो कुल 42 कर्मियों ने भाग लिया । कोर्स  के समापन समारोह में डीआईजी एसडब्ल्यूटीएस ए पी एस निबाडिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में ससमस्त पदाधिकारियों द्वारा डीआईजी एपीएस निंबडिया को महानिरिक्षक के पद पर पदोन्नति की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इसके उपरान्त इस कोर्स का

अंतिम परिणाम की घोषणा की गई जिसमे आनंद शर्मा ने स्टैंडिंग पोजीशन में 100 गज की दूरी से 7 सेमी का ग्रुप बनाया।


कांस्टेबल साहिल कैथ ने  लाइंग पोजीशन से 100 गज की दूरी से 3 सेमी का ग्रुप बनाया।
कांस्टेबल आर हरिकुमार ने लाइंग पोजीशन में

200 गज की दूरी से 3 सेमी का ग्रुप बनाया ,
कांस्टेबल शिवाजी पथबे ने 200 गज की दूरी नीलिंग पोजीशन से 12 सेमी का ग्रुप बनाया।


कांस्टेबल दीवान सिंह ने 300 गज से 10 सेमी का ग्रुप बनाया। ओवरऑल  प्रथम स्थान-कांस्टेबल दीवान सिंह 93 प्रतिशत अंकों के साथ,


दूसरा स्थान -कांस्टेबल आशीष कुमार  86 प्रतिशत अंकों के साथ   तथा  कांस्टेबल साहिल कैथ ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त । 

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!