पिछोर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह के निर्देश
अनुसार अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर आर.एम.भगवती के द्वारा तहसील सिविल न्यायालय पिछोर की तरफ से गतदिवस को उप जेल पिछोर में विधिक साक्षरता एवं निशुल्क
विधिक सहायता जागरूकता शिविर एवं पंच जा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर आर.एम.भगवती जिला न्यायाधीश पिछोर के द्वारा उप जेल पिछोर का निरीक्षण किया गया एवं विधिक जागरूकता
शिविर के माध्यम से जेल में निरुद्ध बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता से अधिवक्ता योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं जेल
में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण किया गया।
इसके साथ ही आज दिनांक को ही जेल पिछोर में पंच जा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें उपजेल
पिछोर में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं पौधारोपण के पश्चात पौधों के
संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की गई। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर आर.एम.भगवती उप जेल पिछोर के जेलर
महेश शर्मा तथा जेल का अन्य स्टाफ गण, विधिक सेवा कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया, न्यायालय कर्मचारी दीपक ओझा उपस्थित रहे।