करैरा। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण संस्थान आरटीसी,करेरा (मध्य प्रदेश) द्वारा दिनांक 19 जून 2023 से दिल्ली पुलिस के महिला कमांडो के लिए 4 सप्ताह की अवधि का प्रथम मार्क्समैन कोर्स संचालित किया गया।
इस कोर्स का समापन संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री, डीआईजी द्वारा संस्थान के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।
इस अवसर पर इंगित प्रताप सिंह, भा.पु.से. डीसीपी तथा पूर्णिमा पांथरी, एसीपी, दिल्ली पुलिस भी उपस्थित थे।
इस कोर्स में दिल्ली पुलिस के कमांडो दस्ते की 19 महिला कमांडो को फायरिंग के बुनियादी सिद्धांतों का प्रशिक्षण देकर उन्हें मार्क्स मैन अर्थात् एक अचूक निशानेबाज के रूप में तैयार किया गया।
इस कोर्स में सिपाही किरन ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, सिपाही वैशाली 77.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और सिपाही कविता ने 75 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।सिपाही किरन का पूरे कोर्स के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिन्होंने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सुरिंदर खत्री, डीआईजी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी प्रशिक्षण टीम द्वारा इस कोर्स के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया गया तथा महिला कमांडो ने भी कोर्स के दौरान
उच्च दर्जे का अनुशासन बनाए रखा एवं प्रशिक्षण में गहरी रुचि ली गई।
इस कोर्स में शामिल सभी महिला कमांडो द्वारा कोर्स के दौरान के अपने अनुभव साझा करते हुए आईटीबीपी एवं आरटीसी करैरा की प्रसंशा की गई।
इंगित प्रताप सिंह,डीसीपी, दिल्ली पुलिस द्वारा आरटीसी, करैरा में संचालित की जा रही प्रशिक्षण गतिविधियों की सराहना की गई तथा इस कोर्स के संचालन के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से डीआईजी, आरटीसी करैरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो के लिए यह कोर्स बहुत उपयोगी रहा तथा इस कोर्स से हमारी महिला कमांडो की निशानेबाजी और अधिक दुरुस्त हुई है।
इस अवसर हथियार प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमे महिला कमांडो को आईटीबीपी के द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले बड़े हथियारों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अनिल कुमार डबराल, द्वितीय कमान, मनीष कुमार गौतम, उप सेनानी, कोर्स डायरेक्टर, बलराज, सहायक सेनानी, असिस्टेंट कोर्स डायरेक्टर, संस्थान के अधिकारी, प्रशिक्षक स्टाफ के अलावा दिल्ली पुलिस के निरीक्षक गणेश तथा उप निरीक्षक दर्शना डडवाल भी उपस्थित थे।