करैरा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं आयोग के निर्देशों के पालन में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के पश्चात विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा में बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 309 बूथ लेवल ऑफिसरो का नगर करैरा के एक मैरिज गार्डन के सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधानसभा करेरा के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन नियत है। यह राष्ट्रीय कार्य है, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त मतदान केंद्रों के नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है या अगले दो माह में होने वाली है,

हर हाल में घर-घर संपर्क करके नाम बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नवंबर 2023 में विधानसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। यहां तक की 80 प्लस आयु वाले मतदाताओं के लिए चलित बूथ तक बनाए जाने की व्यवस्था इस बार आयोग कर रहा है।

उन्होंने जीरो प्रतिशत काम वाले बीएलओ के नाम लेकर बुलाया और कहा कि आप लोग तीन दिवस में काम में गति लाएं अन्यथा आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने महिला रेशों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रति हजार पर 877 महिला मतदाता होना चाहिए। क्षेत्र की कुल जनसंख्या के मान से 62 या 63 प्रतिशत मतदाता

कम से कम होना चाहिए। यह प्रतिशत नगर परिषद के लिए 65 प्रतिशत तक हो जाता है।
एसडीएम श्री शुक्ला ने ग्राम सुनारी के दोनों बीएलओ के नाम लेते हुए बताया कि यहां महिलाओं का अनुपात बहुत कम था परंतु मैंने स्वयं ने जब भ्रमण किया उसके पश्चात तत्काल 85 महिला मतदाताओं के नाम बढ़ गए। आप

लोग किसी निरीक्षण या नोटिस का इंतजार ना करें, अपना शत-प्रतिशत कार्य समय रहते कर ले। एसडीएम ने 0% से 1% वाले बीएलओ की समस्याएं भी सुनी। कुछ बीएलओ ने बताया कि बीएलओ ऐप सही ढंग से काम नहीं कर रहा है, तो उन्होंने ऐसे बीएलओ के फॉमो को निर्वाचन कार्यालय करेरा में संबंधित पदस्थ ऑपरेटरों को निर्देशित किया है कि ऐसे बीएलओ के फार्म ऑफिस में बैठकर फार्म भरवाए, तथा कोई बीएलओ फार्म लेकर आता है तो उसे सोने के सिक्के समझें। फिर भी यदि बीएलओ की कोई समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने फार्म 6 नाम बढ़ाने के लिए बताया कि आधार कार्ड के अतिरिक्त कोई मार्कशीट या पंचनामा बनाकर भी नाम जोड़े जा सकते हैं।

एसडीएम ने सभी नागरिकों, मतदाताओं से भी अपील की है कि जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं या होने वाले हैं वह अपने नाम संबंधित बीएलओ से मिलकर बढवा लें, जिससे नवंबर में होने वाले चुनाव में मतदान कर सकें। विधानसभा क्षेत्र करेरा में 309 मतदान केंद्र हैं जिनमें 19 मतदान केंद्र

करेरा लोकल नगर पंचायत में है तथा 16 मतदान केंद्र दतिया जिले के हैं। जो करैरा विधानसभा में है। बैठक में तहसीलदार दिनेश चौरसिया, नायब तहसीलदार दृग विजय सिंह, कार्यालय सहायक आनंद जैन, योगेश कुशवाह सहित अन्य स्टाफ एवं विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ उपस्थित थे।