शिवपुरी। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों तक परिवार नियोजन सेवाएं पहुंचाने में संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर पोहरी विकासखंड के ग्राम खरई डाबर की आशा कार्यकर्ता विमला यादव को राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक प्रियंका दास द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने निर्देशन में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी उल्लेखनीय
योगदान दिया जा रहा है। जिसके तहत एलटीटी, एनएसव्हीटी ऑपरेशन कराना, छाया टेबलेट प्रदाय कराना, कॉपर टी एवं अंतरा इंजेक्शन लगवाना सहित कंडोम का वितरण करना प्रमुख है। इस कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा
नव दंपत्ति पंजीयन से लेकर विवाह के दो वर्ष बाद संतान ही अच्छी, पहले के बाद दूसरे बच्चे में 3 वर्ष का हो अंतर जैसे प्रेरक नारों के साथ परामर्शी कार्य किया जाता है। जिले में आशा दीदियों के द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम खरई डाबर की आशा कार्यकर्ता श्रीमती विमला यादव को शादी के बाद बच्चों में दो वर्ष का अंतर, प्रथम बच्चे के बाद दूसरे बच्चे में 3 वर्ष का अंतर, पीपीआयूसीडी लगवाने सहित
एफपीएलएमआईएस में इंडेट के लिए ग्वालियर संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिस पर मिशन संचालक प्रियंका दास द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डिस्ट्रिक कम्यूनिटी मॉबलाइजर शेर सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचव्ही शर्मा, डॉ.अलका त्रिवेदी, डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डॉ.हेमंत रावत, अखिलेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ता विमला यादव को उत्कृष्ट कार्य में सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी।