करेरा। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण संस्थान आरटीसी,करेरा (मध्य प्रदेश) द्वारा बल के सिपाही से निरीक्षक रैंक तक के पदाधिकारियों के लिए 10 दिन की अवधि का पहला मार्क्स मैन कोर्स का संचालन किया जा रहा है।
20 जुलाई 2023 तक संचालित होने वाले इस कोर्स का शुभारंभ संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा किया गया । इस कोर्स का
मुख्य उद्देश्य सिपाही से निरक्षक रैंक के पदाधिकारियों को फायरिंग के बुनियादी सिद्धांतों का प्रशिक्षण देकर उन्हें मार्क्स मैन अर्थात् एक
निपुण निशानेबाज के रुप में तैयार करना है। उन्हें टारगेट पर पिन प्वाइंट फायरिंग की कला में दक्षता हासिल करवाना है l
इस कोर्स में आईटीबीपी के विभिन्न संस्थानों एवं वाहिनियों के 43 कर्मी भाग ले रहे है। इस कोर्स के डायरेक्टर सहायक सेनानी बलराज सिंह हैं।