करैरा। शाकुंतलम स्कूल के संचालक ,समाज सेवी डॉ बृजेश अग्रवाल की कहानी गावँ की बेटी को आप जल्द ही आकाशवाणी पर सुनेंगे। डॉ अग्रवाल की कहानियों के लेखन में रुचि है।
गावँ की बेटी कहानी की रिकार्डिंग आकाशवाणी शिवपुरी में हो चुकी है जिसका प्रसारण आकाशवाणी शिवपुरी 100.2 मेगा हर्ट्ज (AIR 100.2) पर 15.07.23, शनिवार को सुबह 7:20 पर होगा।