दतिया। बेटी की शादी करने ग्वालियर के बिल्हेटी गाँव से टीकमगढ़ जिले के जतारा जा रहे ग्रामीणों से भरे एक ट्रक के दतिया
के समीप नदी में गिर जाने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई । अनेक बच्चे लापता बताए गए हैं जबकि दो दर्जन लोग घायल है।
बुहारा के नजदीक हुई घटना
घटना दतिया जिले के बुहारा गांव के नजदीक हुई । यहां ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में पांच ग्रामीणों की मौत की सूचना ही
जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है । हादसे में कुछ बच्चों के लापता होने की भी सूचना है । घटना की जानकारी मिलते ही
दतिया जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू जारी कर दिया हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल दतिया और गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।