करैरा भा०ति०पु०बल अकादमी में आयोजित 12वें अन्तर सीमांत कराटे प्रतियोगिता में प्रशिक्षण परिक्षेत्र की तरफ से भाग ले रहे आर०टी०सी० करैरा में बतौर कराटे प्रशिक्षक तैनात सि० /

जी०डी० शंकर मुदी द्वारा कराटे टीम कुमिते (ब्राउन बेल्ट) एवं एकल कराटे कुमिते (ब्राउन बेल्ट) – 55 किग्रा0 भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसके लिये

सुरिंदर खत्री (उपमहानिरीक्षक आर०टी०सी०) बहुत सारी शुभकामनाये दी एवं उक्त प्रशिक्षक के मनोबल को उँचा रखनें के लिये 500रू / नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में इस प्रकार की उपलब्धि हेतु अग्रसर रहनें हेतु प्रेरित किया।