करैरा। थाना क्षेत्र के टोड़ा पिछोर मंदिर से 11जून 2023 की रात्रि मूर्तिया तोड़ने व चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि ग्राम टोडा पिछोर मे अज्ञात आरोपी द्वारा पुराने शंकर जी के मंदिर मे रखी नादियां , शंकर की मूर्ति खंडित की
गयी थी तथा पार्वती की मूर्ति को लेकर चला गया था। फरियादी नाती राजा चौहान की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप क्रं. 362/23 धारा 295 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा पुलिस द्वारा इसे चैलेंज के रूप मे लिया गया अनुसंधान के दौरान आरोपी
कमलसिंह लोधी को नाम दर्ज किया गया। 13 जून 2023 रात्रि में कस्वा भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मूर्ति तोड़ने बाला आरोपी कमलसिंह दो प्लास्टिक की कैन जिसमें कच्ची शराब भरकर बीजरीनाला के पास
टोडा पिछोर रोड पर से करैरा जा रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से बीजरीनाला के पास टोडा पिछोर रोड पहुंचा तो एक ब्यक्ति रोड किनारे दो प्लास्टिक के कैन रखे हुए दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने का प्रयाश करने लगा जिसे पकडा, कैनों के ढक्कन खोलकर सूंघा तो उनमे देशी शराब होना पायी गयी उक्त ब्यक्ति से नाम व पता पूछने पर अपना नाम कमलसिंह लोधी पुत्र
जहार सिंह लोधी उम्र 23 बर्ष नि. टोड़ियापुरा टोडा पिछोर का होना बताया । आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 14000 रुपये को विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 367/23 पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी कमलसिंह लोधी से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर थाना हाजा के अप क्रं. 362/23 धारा 295 भादवि की घटना करना स्वीकार किया बताया कि मैने ही शराब के नशे मे ग्राम टोडा पिछोर मे शंकर जी के मंदिर मे मूर्तियों की तोडफोड की थी ,आरोपी से खंडित मूर्तियां बरामद हुयी है ।