करैरा।समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के व्यसनों से मुक्ति का संदेश देने के लिए केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल शिक्षक धर्मेश चौरसिया के निर्देशन में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
केंद्रीय विद्यालय करेरा प्रांगण से प्राचार्य डॉ. दर्शन लाल मीना द्वारा छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह रैली विद्यालय से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होकर खैराघाट होती हुई वापस विद्यालय में समाप्त हुई ।
रास्ते में छात्र-छात्राएं “व्यसन से बचो, सृजन में लगो ” एवं ” देखा देखी नशा किया ,जीवन अपना बर्बाद किया” आदि नारे लगाते हुए क्षेत्रीय नागरिकों को व्यसनों से बचने का संदेश देते हुए चल रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई
दिल्ली से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार G20 जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत 01 जून से 15 जून 2023 तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सुचारू रूप से प्रारंभ की गई है , जिसमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, फोटोग्राफी ,वीडियोग्राफी एवं खेलकूद आदि सम्मिलित हैं! गत दिनों
विद्यालय में इंडीजीनस स्पोर्ट्स पारंपरिक खेलों के अंतर्गत लेग क्रिकेट, लंगड़ी, रूमाल झपट्टा आदि खेलों के भी आयोजन किए गए! गतिविधियों की सुचारू क्रियान्वयन में विद्यालय के खेल शिक्षक श्री धर्मेश चौरसिया एवं कला शिक्षक श्री रौनक राय की भूमिका की सराहना करते हुए प्राचार्य डॉ. दर्शन लाल मीना ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।