ऑनलाइन 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने बाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है इसमें अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जल्द ही गिरोह के अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

करैरा थाने में 17 मई को फरियादी उदयनारायन शर्मा पुत्र कालीचरन शर्मा उम्र 48 साल निवासी महुअर कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई थी कि उससे 13 लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन ठग लिए है । फरियादी की रिपोर्ट पर करैरा थाने में रिपोर्ट पर से अप.क्र. 210/23 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण के अज्ञात आरोपी को ट्रेस कर आरोपी मोहम्मद फिरदोश रहमान पुत्र हमीदुरहमान निवासी लदा पश्चिम बंगाल को पुलिस ने

गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर 13 लाख रुपये की जो ठगी की थी वह मैने अलग अलग खातो में ट्रांसफर करा दिये है । पुलिस विवेचना के दौरान जिन खातों में पैसे गये उन

खातों को सायबर के माध्यम होल्ड लगा दिया गया है आरोपी के अन्य साथी झारखण्ड, पश्चिम बंगाल के रहने वाले है आरोपी के द्वारा इनके साथ मिलकर कई ऑनलाइन ठगी की गई है आरोपी को पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर झारखण्ड, पश्चिम बंगाल में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जावेगी । उक्त आरोपी व उनके साथियों का झारखण्ड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यो में नेटवर्क फैला हुआ है जो ऑनलाइन ठगी कर पैसो के अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर लेते है । इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि नीतू सिंह, सउनि जितेन्द्र जाट, सउनि बृजराज सिंह यादव, प्र0आर0 322 सोनू यादव आदि की रही ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!