करैरा। सीएम राइज उमावि विद्यालय में कला संकाय से अध्ययनरत छात्रा कु. सौम्या भार्गव पुत्री कौशल्या राधाकृष्ण भार्गव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर स्कूल में सेकंड रेंक और कला संकाय में प्रथम रेंक हासिल की है।
सौम्या की सभी विषयों में डी लगी है उन्हें 500 में से 423 आंक प्राप्त किए है,सौम्या ने इस सफलता के पीछे अपने शिक्षको का मार्गदर्शन व परिजनों का सहयोग बताया है।