करैरा । नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद कुमार जैन (सिंघई इंडस्ट्रीज) के बड़े भाई नेमीचंद जैन (दादा) का बड़ोदरा में अकास्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम शोभायात्रा निज निवास छोटा बाजार बड़ा जैन मंदिर करेरा से हनुमान धारा ईद घाट पर के लिए आज 24 मई 2023 बुधवार को शाम 4 बजे शुरू होगी। जैन के निधन पर करेरा में शोक की लहर है।
