करेरा। तहसील के छोटे से गाँव समोहा के युवा शायर सुभाष पाठक ‘ज़िया’ ने ऐन आर आई लाइफ अमेरिका के बैनर तले बनी फ़िल्म ऐन आर आई वाइफ लव वर्सेज डिजायर्स में गीत ‘बहकने का बहाना’ लिखकर पूरे सूबे को गौरवान्वित किया
है। सुभाष ने बताया कि निर्माता गुंजन कुठियाला द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में उनके गीत को संजीव शर्मा ने संगीतबद्ध किया है और प्रसिद्ध
पार्श्वगायिका चंदना दीक्षित ने गाया है। यह फ़िल्म 26 मई को कई देशों में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि यह गीत 12 मई को
ज़ी म्यूजिक कंपनी के द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वे और फ़िल्मों और एल्बम के लिए गीत लिख रहे हैं जो
इस साल के अंत तक सुनने को मिल सकेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकारों
और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं ।