करैरा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा रहा है।
न्यायालय नायब तहसीलदार करेरा में प्रचलित प्रकरण में आज ग्राम लेदा में आवेदकगण पुष्पेंद्र, सोनू पुत्रगण प्रतिपाल ठाकुर के सर्वे नंबर 71 में जाने हेतु रास्ता दिलवाया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार करेरा दिनेश चौरसिया के साथ राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, पटवारी आनंद शर्मा एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान का आभार प्रकट किया गया। यह प्रकरण लंबे समय से लंबित था आवेदक द्वारा तहसील में आवेदन दिया गया, अभी जनसेवा अभियान के तहत इस प्रकरण को चिन्हित करते हुए मौके पर जाकर टीम द्वारा निराकरण किया गया।