शिवपुरी। जिला पुरातत्व एवं सांस्कृतिक परिषद शिवपुरी के तत्वाधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर आज रविवार को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सचिव डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की थीम “स्वच्छता शिवपुरी के पर्यटन स्थल” रही। प्रतियोगिता में बच्चों की सीनियर, जूनियर स्तर पर ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड, संयोजक यूनुस खान, पर्यटन प्रबंधक
देव सोनी, रामपालसिंह कुशवाह, गिरीश मिश्रा, एवं बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।