शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा 10 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन हेतु नगर पालिका एवं नगर परिषद के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के सफल संचालन के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देशों में प्रत्येक नगर परिषद में एक से दो स्थानों पर एवं नगर पालिका में दो से छह स्थानों पर
जनसेवा अभियान के कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जनसेवा अभियान कैम्प में निकाय में संबंधित विभागों के प्रतिनिधि बैठेगें।
कैम्प में प्रत्येक विभाग के आवेदन प्राप्त किए जाएगें। जनसेवा अभियान कैम्प में प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि रजिस्टर में की जाकर
संबंधित अधिकारी व विभाग को निराकरण हेतु भेजी जाएगी एवं आवेदक को निराकरण की सूचना दी जाएगी। जनसेवा अभियान कैम्प में किसी भी आवेदक को लौटाया नहीं जाएगा, उसका आवेदन प्राप्त कर समुचित निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।