करैरा। जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने आज जिले के दो थानों के थाना प्रभारी बदले है जिनमे करेरा और बदवास शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में करेरा थाना प्रभारी सतीश चौहान को सायबर सेल प्रभारी बनाया है वही कुछ दिनों पहले खनियाधाना से बदवास स्थानांतरित किए गए सुरेश शर्मा को
बदवास से अब करेरा का थाना प्रभारी बनाया है। बदवास थाना प्रभारी के रूप में पुलिस लाइन से सुनील खेमरिया को भेजा है।
बता दे कि हाल ही में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को अमोला और अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव को दिनारा थाना प्रभारी बनाया है।