बदरवास। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने बदरवास थाने के एक प्रधान आरक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। यह रिश्वत प्रधान आरक्षक ने एक आवेदक
रामनारायण कुशवाह निवासी आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड शिवपुरी से बदरवास थाने के एक प्रकरण में कोर्ट में चालान प्रस्तुत करने के एवज में मांगी थी।
आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी।
बताया जाता है कि जैसे ही आवेदक रामनारायण कुशवाह ने प्रधान आरक्षक कदम सिंह थाना बदरवास को रिश्वत की
राशि 5 हजार रूपये दी मौके पर ही मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि मौके पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी हैं। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।