शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के संबंध में निर्देश दिए हैं, अभी पिछले सप्ताह
विकासखंडवार नल जल योजना के काम की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई जगह नल जल योजना बंद पाई गई।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई को बंद नल जल योजना को ठीक कराने और प्रगति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बैठक में सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे गए हैं। जिसमें अब 15 मई तक आपत्ति दर्ज की जाएगी। जिले में 2 लाख 42 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 82 हजार से अधिक आवेदन भरे गए हैं। सोमवार 1 मई को सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में सूची का प्रकाशन किया गया है। प्राप्त आपत्तियों पर समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा।
इसमें आपत्तिकर्ता एक मोबाइल से पांच आपत्ति दर्ज कर सकता है।
इसमें आपत्तिकर्ता को पोर्टल पर अपनी आपत्ति दर्ज कराना होगी। इसके अलावा 10 मई से जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण भी शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।