सांसद डॉक्टर के पी यादव के निवास पर लगभग 5 हजार नागरिकों ने सुनी ‘मन की बात’
गुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिसका आज 100वा संस्करण का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयीं। ठीक इसी तारतम्य में सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने विदिशा रोड स्थित निवास पर क्षेत्र के नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’सुनने हेतु आमंत्रित किया। जहां लगभग 5 हजार नागरिकों ने उपस्थित होकर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सुना।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की प्रतिभा के सम्मान में विश्व में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के उपरांत सांसद डॉ के पी यादव ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री प्राप्त हुए हैं जो देश के प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक नागरिक की समान चिंता करते हैं। देश की वास्तविक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से विभिन्न लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचा है एवं देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है।
सांसद डॉ यादव ने उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संसदीय
क्षेत्र के 8 विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।प्रत्येक विधानसभा में लगभग 100-100 स्थानों पर सौ-सौ व्यक्ति मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।