करैरा। आरटीसी आईटीबीपी ,करेरा के प्रशासनिक भवन में केंद्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया | सत्र 2023-24 की इस प्रथम बैठक की अध्यक्षता
उप-महानिरीक्षक सुरिंदर खत्री द्वारा की गई |इस अवसर पर द्वितीय कमान शशांक गुनवंत , कवि एवं साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती , प्रभारी प्राचार्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुंगावली रायसिंह डंडोतिया , सहायक सेनानी दीदार शेख , प्राचार्य शासकीय स्नातक महाविद्यालय करेरा डॉ एल एस बंसल , अनिता गौतम , अभियंता राजकुमार निरंकारी आदि सदस्य के रूप में उपस्थित थे |
नवीन कुमार मीणा स्नातकोत्तर शिक्षक- हिंदी के द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2022 को आयोजित गत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई | इस बैठक के एजेंडा के सबसे महत्वपूर्ण बिंदु एनसीसी का विद्यालय में शुभारंभ पर चर्चा की गई| इस संबंध में एनसीसी प्रभारी आलोक कुमार ओझा ने विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं यह निर्णय लिया गया कि इस सत्र में
विद्यार्थियों के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा जिस पर सभी सदस्यों ने अपने सहमति जाहिर कर मापदंड तैयार किए| विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में साफ एवं स्वच्छ शीतल जल की व्यवस्था हेतु नए आरओ और वाटर कूलर लगाने पर अनुमोदन दिया गया | पानी की मात्रा बढ़ाने हेतु 1000 लिटर के दो स्टोरेज भी अनुमोदित किए गए I विद्यालय की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया | स्टाफ रूम के लिए फर्निचर का भी अनुमोदन किया गया। विद्यालय में आवश्यक उपकरणों को खरीदने के लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया | उप-महानिरीक्षक सुरिंदर खत्री ने बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में कैन्टीन शुरू करने हेतु बल दिया तथा अवगत किया की प्रत्येक मंगलवार को उठाए गए मुद्दों की समीक्षा की जाएगी I अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि कई वर्षों से रखें खराब सामान का निष्प्रयोजन बोर्ड लगाया गया है।
अंत में श्रीमती दीप्ति कुमारी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका-हिंदी ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया |