प्लास्टिक की जगह करें कपड़े के थैले का उपयोग, यह पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी – कलेक्टर

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



उर्वरक संघ द्वारा दिए 1000 कपड़े के थैले
शिवपुरी। प्लास्टिक का अधिक उपयोग पर्यावरण को हानि पहुंचाता है। प्लास्टिक का उपयोग दैनिक जीवन में इतना बढ़ गया है कि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। इस पर विचार करने की जरूरत है।

इसमें सभी को जागरूक होकर आगे बढ़ना होगा। प्लास्टिक की थैली की जगह घरों में कपड़े के थैले का उपयोग करें। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करें।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सभी से यह अपील की है। अभी स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित हो रही है। प्लास्टिक पॉलिथीन थैली का उपयोग ना हो इसके लिए दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है।


शुक्रवार को उर्वरक संघ की टीम ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात की और उर्वरक संघ की ओर से देवेंद्र मजेजी, राजेश गोयल, राजेंद्र जैन और रमेश अग्रवाल ने 1000 कपड़े के थैले दिए हैं। उन्होंने यह है कपड़े के बैग कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सौंपे। इन बेग को अब नगरपालिका के माध्यम से वितरित किया जाएगा।


कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि दुकानों और ठेले वालों को भी बताएं कि वह ग्राहकों को सामान देते समय पॉलिथीन की थैली में सामान ना दे, बल्कि स्वयं का कपड़े का बैग घर से लाने के लिए कहें। जिससे यह दिन प्रतिदिन की आदत में आएगा और प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले का उपयोग बढ़ेगा।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!