विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया कंट्रोल हेतु शिवपुरी जिले को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



शिवपुरी। जिले में मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी पर नियंत्रण कर लिया गया हैं। इसे लेकर जिले में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता का परिणाम है कि जिले में मलेरिया के केस साल दर साल कम हो रहे है।


विश्व मलेरिया दिवस पर राज्य मुख्यालय भोपाल में भारत सरकार के वरिष्ठ क्षेत्रीय  निदेशक सहित राज्य स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों, अपर संचालक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभागीय शाखाओं के उपसंचालक भी उपस्थित रहे। जिसमे शिवपुरी जिले को मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के लिए सम्मानित किया गया।


जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय रिशेश्वर ने बताया कि शिवपुरी जिले में पिछले कुछ सालो में मलेरिया के मामलों मे निरंतर गिरावट आई है। इस उपलब्धि में मलेरिया विभाग के साथ-साथ गोदरेज सीएसआर के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना का आई.ई.सी, बी.सी.सी., आशा प्रशिक्षण, मच्छरो के नियंत्रण, मच्छरदानी का लगातार उपयोग एवं मलेरिया रोगियों के पूर्ण उपचार को सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य विभाग को सहायता प्रदान की जा रही है। इस उपलब्धि में एम्बेड परियोजना का भी महत्वपूर्ण योगदान हैं। विभाग व जन-जागरूकता से मलेरिया के मामले घटने लगे हैं अब विभाग के सामने चुनौती मलेरिया केसो को शून्य स्तर पर लाने की हैं।


विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेंद्र श्रीवास्तव, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्राण सिंह कुशवाह नरवर एवं बीसीसीएफ महेश जाटव एंबेड परियोजना को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!