शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पोहरी बस स्टेण्ड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नशे से मुक्ति का संकल्प लिया।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है इसलिए नशे से दूर रहें। उन्होंने आमजन का नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
इसके साथ ही नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।
इस मौके पर थाना प्रमुख पोहरी निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन, एएसआई अशोक पुरोहित, राजीव छारी, इम्तियाज मोहम्मद, योगेश सिंह, राहुल गुर्जर सहित आमजन उपस्थित थे।