करैरा।माहे रमजान का मुबारक महीना खत्म होते ही दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के लोंगों ने नए नए कपड़े पहनकर खुशबू इत्र लगाकर ईदगाह नमाज पढ़ने पहुँचे । ईदगाह पर ईदुल फितर की नमाज हाफिज हुमायु आलम ने सुबह सवा आठ बजे अदा कराई ।
नमाज अदा करने के बाद दुआ हुई ,सभी मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह तआला से दुनिया के अमन चैन की दुआ की इसके बाद खुतबा हुआ ।
नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और कहा ईद मुबारक । इस अवसर पर करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव , पूर्व नप अध्यक्ष कोमल साहू ,
नप अध्यक्ष पति रामस्वरूप रावत , वार्ड पार्षद निकेता खेमराज कुशवाह , करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी , टीआई सतीश चौहान , तहसीलदार अजय परसेडिया , नप सीएमओ तारा चन्द्र धुलिया , आर आई पटवारी , सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी ईदगाह पर पहुँचकर ईद की मुबारकबाद दी और गले मिले
जामा मस्जिद और मोती मस्जिद में पढ़ी गई नमाज
ईदुल फितर मीठी ईद का पर्व करेरा नगर की शाही जामा मस्जिद में पेश इमाम इनामुल्लाह कासमी ने 9 बजे वही मोती मस्जिद में साढ़े आठ बजे अदा कराई ।