करैरा। कलेक्टर के आदेश के बाद निजी स्कूलों को स्कूल में संचालित किताबो की सूची स्कूल की वेवसाइड पर अपलोड करना है लेकिन करेरा में लगभग 60 से अधिक निजी स्कूलों में चंद स्कूल ही है जिनकी वेवसाइड है।
वेवसाइड बनबाने और यू डाइस की जानकारी के लिए BRCC ने आज निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई हालांकि इस बैठक में आधे स्कूल संचालक भी नही पहुँचे।
आज उत्कृट उमावि में आयोजित बैठक में लगभग 16 स्कूल संचालक या उनके प्रतिनिधि ही पहुचे थे । सभी को बीआरसीसी ने यू डाइस की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए साथ ही कलेक्टर द्वारा जारी आदेश की प्रतियां भी देते हुए कहा कि हर विद्यालय अपनी वेवसाइड जल्द बनबा कर उस पर स्कूल में संचालित किताबो की जानकारी अपलोड करें। साबल यह कि जब कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह लिखा गया गया है कि मान्यता नियमो में स्कूल की निजी वेवसाइड होना चाहिए तो भला करैरा में संचालित स्कूलो को बिना इस शर्त को पूरा किए मान्यता कैसे मिल गई। जिन अधिकारियों ने मान्यता के लिए अनुशंसा की जिन्होंने मान्यता दी उन पर कोई कार्यवाई क्यो नही की जा रही है।