बदवास। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे , उक्त निर्देश के पालन मे आज थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निक्की उर्फ नितिन गुप्ता पुत्र हरि कुमार गुप्ता एवं सौरव पुत्र
अवतारसिंह यादव निवासी बारई थाना बदरवास के नितिन की दूकान के बाहर बैठकर लोगों की अपने मोबाइल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिये आईडी बनाकर अपने मोबाईलो पर आज होने वाले मैच रॉयल चैलेंजर बेंग्लोर बनाम चैन्नई सुपर किंग पर एवं श्रीलंका बनाम आयरलैण्ड के विरूद्ध चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों
से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है उक्त सूचना पर से दबिस दी गई तो आरोपी निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरि कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मी गंज बदरवास के तथा सौरव पुत्र अवतारसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बारई के मोबाईल चलाते दिखे जिन्हें पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 1,42,000/ रुपये नगद तथा तीन एण्ड्रोयड मोबाईल 01 एलबायएफ कम्पनी 02 एमआई कम्पनी का 03 एक मोबाईल । प्लस कम्पनी का मिला आरोपी नितिन अपनी आईडी IEXCH NET की एजेंट आईडी नितिन गुप्ता की
एक और आईडी YBXPRO की एजेंट आईडी चलाता है एवं सौरव के कब्जे से 3 हजार रुपये नगदी तथा एक एण्ड्रोयड मोबाईल ओप्पो कम्पनी का मिला तथा आईडी 1EXCH.NET की मास्टर आईडी चलाता हुआ पाया गया कुल 1,45,000/ रुपये नगद तथा 04 एण्ड्रोयड मोबाईल कीमती करीब एक लाख रुपये कुल कीमती 2,45,000/ हजार रुपये का मशरुका जाम किया आरोपीयो के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी गणो से अन्य एजेंटो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
इनकी रही भूमिका- इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि राकेश शिवहरे सउनि अमरलाल बंजारा सउनि बीएल जौहर सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया प्रआर 427 विक्रमसिंह प्रआर 532 सुरेन्द्र राय प्रआर 270 रघुवीरसिंह आर0 1023 अनुप शर्मा आर 846 महेश पटेलिया आर 810 निर्मल आर 1073 अनूप कुमार और चालक 940 दीनू रघुवंशी आर 877 दीपक शर्मा आर 89 रामसिंह आर 643 शैतानसिंह आर 779 नेपालसिंह आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश सैनिक मनीष सैनिक 101 अंकेश