शिवपुरी। सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा की गई। उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की और कहा कि जिले के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय के निर्देश दिए गए थे। अभी ख़ूबत घाटी पर काम चल रहा है। इसके अलावा हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों पर पशुओं के कारण भी दुर्घटना की आशंका रहती है जिसमें पशुओं को भी क्षति होती है इसलिए इस पर भी ध्यान दिया जाए कि आवारा पशु रोड पर हाईवे पर ना रहे।
बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, हॉकर्स जोन आदि को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा शहर में प्रमुख मार्गों को जोड़ते हुए सिटी बस चलाने पर विचार किया जा रहा है। नगर पालिका और जिला परिवहन अधिकारी को आपस में समन्वय करके क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए।
देहरदा पर ओवर ब्रिज पर रोड पर गड्ढा है उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड, हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटना की संभावना कम होती है। ऑटो यूनियन के माध्यम से भी ऑटो स्टैंड की मांग की गई। इसके अलावा ऑटो वालों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली ना की जाए, नियमानुसार जो व्यवस्था की गई है उसका बोर्ड बस स्टैंड पर लगाने के निर्देश दिए।