गर्भवतियों को समय पर प्रोत्साहन राशि देना, सराहनीय कार्य- कलेक्टर

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



हृदय रोगी बच्चों के उपचार हेतु 17 अप्रैल को शिविर आयोजित करने के निर्देश
शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को प्रथम त्रैमास में शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली प्रोत्साहन राशि समय पर भुगतान किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। बैठक में इसके साथ कलेक्टर स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति से रूबरू हुए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा के साथ जन कल्याणकारी प्रस्ताव भी रखे गए। जिन्हें समिति की स्वीकृति के उपरांत क्रियान्वित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर शिवपुरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सीबीएमओ, वीपीएम, बीसीएम, बैम उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जैन ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त समस्याओं का निराकरण, जेएसवाय, पीएसवाय के भुगतान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, आरबीएसके, मलेरिया, कुष्ठ, टीबी, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोविड-19 का संचरण एवं तैयारियां, एनआरसी आदि की समीक्षा की गई। जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.बी.शर्मा, डॉ.अलका त्रिवेदी द्वारा समीक्षा हेतु जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं को प्रथम त्रैमास में ही समयानुसार भुगतान किए जाने की सराहना कर कार्य को निरंतर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय पर भुगतान होने से जहां शासन की मंशा पूर्ण हो रही है वहीं उन्हें दी गई वह राशि खासी उपयोगी साबित होती है। बैठक में टीबी कार्यक्रम अंतर्गत बिट्रानिया फाउंडेशन से 500 निक्षय पोषण किट, केमिस्ट एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा भी भविष्य में टीबी के मरोजों को पोषण आहार किट प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इसी के साथ खंड चिकित्सा अधिकारियों को 5-5 निक्षय पोषण आहार किट का दान प्राप्त करने का लक्ष्य दिया। टीकाकरण कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग करने तथा विकासखंड स्तर पर मीजल्स रूबेला के शपथ पत्र भरबाने के निर्देश दिए। आरबीएसके कार्यक्रम में बाल रोगियों का उपचार हेतु 17 अप्रैल को एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुम्बई द्वारा आयोजित हृदय रोग निदान शिविर के प्रचार प्रसार के साथ आरबीएसके चिकित्सकों से संवाद करने को कहा। परिवार कल्याण कार्यक्रम में खनियाधाना ब्लॉक के पिछडने पर नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एनआरसी में समस्त बैड भरने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना में प्राप्त प्रोत्साहन राशि स्टाफ को समय पर वितरित करने तथा प्रकरण आयुष्मान में फाइल करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ऐसे कर्मचारी चिन्हित करने के निर्देश भी जिन्हें बार बार निर्देश देने के बाद भी कार्य नहीं होता है उन्हें निलंबित करने या सेवा समाप्ति की कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करने के निर्देश कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा दिए गए।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!