खनियाधाना। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध रुप से डीजे बजाने वालो के विरूध्द परीक्षाओ को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।
उक्त आदेश के पालन मे खनियाधाना थाना प्रभारी ने रात्रि 03.00 बजे नदनवारा से आते समय कुन्दोली गांव के पास रोड पर एक महिन्द्रा जीप जिसके ऊपर डीजे साउण्ड सिस्टम कसा हुआ था
जो निर्धारित ध्वनि से अधिक जोर जोर से डीजे बजा रहा था वाहन चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नीलम लोधी पुत्र रामस्वरुप लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम कुन्दोली थाना खनियाधाना का होना बताया डीजे के सम्बंध मे पूर्व मे भी थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा थाने पर मीटिग वुलवाई जाकर सभी को जिलाधीश के आदेश से अवगत कराया गया था फिर भी आरोपी नीलम लोधी के द्वारा अपनी महिन्द्रा जीप जिसके ऊपर डीजे साउण्ड सिस्टम लगाकर निर्धारित ध्वनि से अधिक ध्वनि मे डीजे बजाता हुआ पाया गया जिस पर से आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 178/2023 धारा 15 कोलाहल अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया।