शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी थाना प्रभारी विशेष अभियान चलाते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे समाज में बदमाशों के डर को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी खोड़ उनि. अंशुल गुप्ता एवं उनकी पुलिस टीम ने एक आरोपी को 315 बोर के कट्टे व दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
आज इलाका गश्त के दौरान खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को एक व्यक्ति के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि विजयपुर गणेशखेड़ा तिराहे पर एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने हुए है, जिसके पास देसी कट्टा भी है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है।
सूचना के तुरंत बाद ही उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के द्वारा भौंति थाना प्रभारी, निरीक्षक संजय मिश्रा से संपर्क कर मार्गदर्शन लेते हुए मौके पर पहुंचे, तो युवक ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का हाथ का बना हुआ लोडेड देसी कट्टा एवं पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। साथ ही युवक से उसके नाम पते के विषय में पूछा गया। तो युवक ने अपना नाम नीरज लोधी पुत्र अमर सिंह लोधी निवासी विजयपुर बताया, युवक पर पूर्व मे भी मायापुर थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं। खोड़ पुलिस के द्वारा युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 में कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय में पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुनेंद्र भदौरिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक सुखबीर जाट, आरक्षक संजीव शर्मा, आरक्षण नवनीत जाट, आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक संजय धाकड़ की अहम व सराहनीय भूमिका रही