शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में गत दिवस मुखविर सूचना पर एक आरोपी निवासी ग्राम सिलपुरा नई बगिया के कब्जे से 2 किलो ग्राम सूखा गांजा जिसकी अंन्तराष्ट्रीय कीमती 1 लाख रुपये अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया।
आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 173/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगणो के कब्जे से 2.5 किलो सूखा गांजा व तथा गांजा सप्लाई करने वाले वाहन एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एमपी 33 एम एच 8665 बरामद किया गया। अभी तक
आरोपीगणो के कब्जे से कुल 4.5 किलो गांजा एवं एक एक्टिवा स्कूटी कुल कीमती 3.5 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया जा चुका है तथा सप्लाई चैन को ध्वस्त किया गया है । अन्य सप्लायरों के सम्बंध मे भी पूछताछ की जा रही है आरोपीगणों के विरूध्द अपराध क्रमांक 173/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा, उनि रंगलाल मेर, सउनि प्रकाश सिंह कोरव, आर. 1073 अनूप, आर. 363 जयवीर, सै. 272 बच्चीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।