शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी यातायात द्वारा नो एंट्री में प्रवेश करने वाले 10 वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की है।
शहर में सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एंट्री रहती है जिसका मुख्य कारण है कि शहर में कोई दुर्घटना घटित ना हो सके लेकिन कुछ ऐसे रास्ते हैं जहां पर पुलिस की पॉइंट ड्यूटी नहीं रहती है वहां से कुछ ट्रक शहर में प्रवेश करते हैं।
लेकिन आज सुबह से ही यातायात पुलिस ने प्लानिंग कर उन जगहों पर अपने जबान तैनात कर शहर में नो एंट्री में प्रवेश कर रहे 10 ट्रकों को जप्त कर कार्रवाई की है। यातायात प्रभारी द्वारा नगर पालिका से समन्वय कर जल्द ही गुना बाईपास एवं ग्वालियर बाईपास पर हाइट लिमिट पोल लगवाएं जाएंगे, जिससे रात्रि 10 बजे के बाद भी शहर में कोई भारी वाहन प्रवेश ना कर सके।