नरवर। राजा नल दमयंती की ऐतिहासिक धार्मिक नगरी नरवर में शुरू से ही यहां धार्मिक आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं आज नरवर के ऐतिहासिक गूदड़ मंदिर में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
जैसे ही दोपहर को 12:00 बजे का समय हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म के दर्शन पाने के लिए नरवर नगर के सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर जय राम के नारों से गुंजायमान कर बोले कि भगवान राम के दर्शन पाकर हम धन्य हो गए।
मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा कहते हैं कि नरवर का यह प्रसिद्ध गूदड़ मंदिर जिसमें हर धार्मिक उत्सव पर भक्त दूर-दूर से भगवान की एक झलक पाने को आते हैं
आज भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर वाद्य यंत्रों की मनोहारी धुनों से पंडित भरत भार्गव की टीम द्वारा भव्यता के साथ सुंदरकांड पाठ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।