करैरा । नई कॉलोनी वार्ड नंबर 10 स्थित चंद्रशेखर महादेव एवं श्री कात्यायनी माता की असीम कृपा से नवचंडी पाठ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त भक्तगण वार्ड नंबर 10 द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कलश यात्रा चंद्रशेखर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर ब्लॉक वाली गली, सर्वोदय चौराहा होते हुए काली माता मंदिर तक डीजे बैंड बाजो के साथ निकाली गई। जिसमें कथा व्यास बाल संत पंडित दिवाकर महाराज घोड़े पर सवार थे, श्री मद भागवत, मुख्य यजमान नरेंद्र परमार सपत्नीक अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। भागवत कथा का आयोजन अनिरुद्ध धवन जी महाराज धूमेश्वर धाम एवं सत्य गिरी जी महाराज के सानिध्य में ठाकुर करण सिंह जू देव के मार्गदर्शन में एवम संयोजक ठाकुर चंद्रपाल सिंह बैस सहित समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। नवचंडी पाठ बालकृष्ण शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 23 मार्च से 29 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 5: बजे तक कथा कही जाएगी एवं 30 मार्च को हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने समस्त नगर वासियों से अपील की है प्रतिदिन बाल संत के प्रवचन सुनने अवश्य पधारें।