करैरा। आईटीबीपी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर, करेरा ने कैंप में पौधारोपण कर विश्व वन दिवस मनाया। वर्ष 2023 का थीम वन और स्वास्थ्य है।
छोटे बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री ने 21 बच्चों से पौधारोपण कराया ।प्रत्येक बच्चे ने कटहल का एक पौधा लगाया। बच्चों को पौधारोपण से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया।