करेरा। तहसील करेरा अंतर्गत ग्राम मामोनी खुर्द हल्का क्रमांक 109 की पटवारी लुभना खान पुत्री इसरार खान हाल निवासी करेरा आज दोपहर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन सीसी रोड का मौका जांच करने जाने पर ग्राम के भरत पाल, रामजी लाल लोधी एवं दो अन्य साथियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी एवं शासकीय कार्य नहीं करने दिया।
पटवारी के आवेदन पर पुलिस थाना अमोला ने भारतीय दंड विधान की धारा 353, 332, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।