शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम चिलावद निवासी राजस्थान स्थित कैला देवी मंदिर पर दर्शनों के लिए पदयात्रा पर निकले थे।
बरोठा घाट से चंबल नदी को पैदल पार करते समय करीब 17 यात्री डूबे जिनमें से 7 लापता हुए थे इनमे से 3 के शव मिलनेबताए जा रहे हैं।
वही 4 अभी लापता है।सबलगढ़ तहसील और टेंटरा थाना क्षेत्र के बरोठा की घटना, सूचना मिलने पर टेंटरा, सबलगढ़ थाने की पुलिस के अलावा गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम और तमाम ग्रामीणजन मौके पर जुट गए हैं, जो नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।