करैरा। जाएं समाज द्वारा कल भगवान आदिनाथ की जयंती हर्सोल्लास से मनाई जाएगी।
जानकारी देते हुए आनंद जैन जयंती पर पुरानी बस्ती बड़े जैन मंदिर से सुबह 8 बजे चल समारोह निकाला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर नई कालोनी स्थित जैन मंदिर पहुँचेगा व्हेल समारोह में भगवान जी विमान में विराजित होंगे। नई कालोनी जैन मंदिर में अभिषेक पूजा के बाद सामाजिक सामूहिक भोज होगा इसके उपरांत पुनः भगवान पुरानी बस्ती मंदिर में आकर विराजित होंगे।