झाँसी । भारतीय कलाकार संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पहली बार झांसी कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 से 18 मार्च तक इलाइट चैराहे के निकट स्थित लक्ष्मी गार्डन में चलेगा। इसके पहले यह आयोजन प्रतिवर्ष दतिया मध्य प्रदेश में हुआ करता था। पहली बार इस आयोजन को झांसी में किया जा रहा है।
आयोजन के संबंध में संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर, प्रदेश अध्यक्ष आर्टिस्ट पालन तथा वरिष्ठ संरक्षक संतराम पेंटर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस आयोजन में देश भर से 500 से भी अधिक कलाकार शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका नेपाल आदि देश से भी कलाकार शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को एकजुट करना तथा उत्तर प्रदेश सरकार का कलाकारों के उत्थान की दिशा में कदम उठाने हेतु ध्यान आकर्षण कराना है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के लिए कोई भी अलग से बजट खर्च नहीं किया जाता, जबकि कला से जुड़े आयोजनों पर भारी-भरकम बजट खर्च किया जाता है। संस्कृति विभाग को यह ध्यान रखना चाहिए कि जो आयोजन होते हैं, वह कलाकार की बदौलत ही होते हैं, इसलिए हमारी सरकार मदद करें। कलाकारों को प्रोत्साहित करें
सरकार से यह मांग है कि संस्कृति विभाग के बजट का एक हिस्सा कलाकारों के उत्थान पर भी खर्च हो, ताकि कलाकारों को अपनी जीविका के लिए संघर्ष न करना पड़े। मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता शिवम यादव टोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश राजस्थान सहित देश के गैर हिन्दी भाषी राज्यों में तमिलनाडु आंध्र प्रदेश कर्नाटक तेलंगाना केरल सहित देश के सभी राज्यों के विभिन्न विधाओं के कलाकार झांसी कला महोत्सव के मंच से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में चित्रकार, मूर्तिकार, साहित्यकार, अभिनेता, गायक , नृत्य कलाकार शामिल होंगे।