शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 मार्च को शिवपुरी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे माधव नेशनल पार्क में टाईगर छोड़ेगे और बाघ मित्रों से चर्चा करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर 2.25 पर एयरस्ट्रिप उसके बाद दो बत्ती चौराहा के बाद दोपहर 2.35 बजे से पोलोग्राउण्ड शिवपुरी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।