वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग
शिवपुरी। पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में सायवर अपराधों की विवेचना के दौरान होने वाली सूक्ष्म त्रुटियों, विवेचना मे बरती जाने बाली सावधानियों, डिजीटल साक्षों के संकलन एवं प्रमाणिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी जिले के समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।
कार्यशाला में जिला प्रधान न्यायधीश दीपक गुप्ता द्वारा अपराधों की विवेचना मे होने वाली सूक्ष्म त्रुटियों के संबंध मे जानकारी दी एवं विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

एडीजे पवन सांख्यवार एवं एडीजे अमित कुमार गुप्ता द्वारा विवेचना में तकनीक के महत्व को रेखांकित करते हुये एवं विवेचना में इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों को कैसे संकलित करें व प्रमाणित कर न्यायालय मे पेश करें। इसके पश्चात समस्त पुलिस अधिकारियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम के उनकी समस्या का समाधान किया गया। कार्यशाला में जेएमएफसी श्वेता मिश्रा, जीपी धीरज जामदार उपस्थित रहे।
इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी।समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिये। समस्त थाना प्रभारियों को अबैध शराब व मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले में लंबित सीएम हेल्पलाइन के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना प्रभारी लंबित शिकायतों पर कार्यवाही करें एवं उनका संतुष्टीपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे महिला संबंधी, एसीएसटी मामलो मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की इसके बाद जिन थाना प्रभारियों के कार्य संतुष्टीपूर्ण पाये गये उन्हें पुरुष्कृत किया गया एवं जिनका कार्य सही नहीं मिला उन्हें डण्डित करने की कार्यवाही भी की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ई-विवेचना के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों मे ई-विवेचना करने हेतु निर्देशित किया। iRAD मे ज्यादा से ज्यादा इंट्रियां कराने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।